जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा संरक्षण समिति की 52वीं बैठक में कस्साबान नाले में आपत्तिजनक सामग्री डाले जाने के संबंध में चर्चा हुई।कस्साबान नालें की वस्तुस्थिति के संबंध में चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई, जो एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी।
इसके अलावा नाले का मय निरीक्षण करने, अवैध दुकानों को सील करने और जुर्माना बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। हरिद्वार स्थित विभिन्न गंगा घाटों, नालों और अन्य स्थानों पर अवैध अतिक्रमण को लेकर भी विचार विमर्श हुआ। अधिकारियों ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पाया जाता है तो संबंधित विभाग की ओर से तत्काल कार्रवाई की जाएगी। चंडीघाट पर ड्रोन एवं लाइट की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।गंगा नदी, नहर आदि में यात्रियों और अन्य लोगों की ओर से पुलों पर से कूड़ा गंदगी एवं पूजा सामग्री डालने से रोकने को जाली लगाने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि जगह- जगह बोर्ड लगाए गए हैं। पुलों पर से कूड़ा गंदगी और पूजा सामग्री डाले जाने पर जुर्माना लगाने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।
More Stories
स्वामी श्रद्धानंद के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में मुख्यमंत्री ने शिरकत की
हमारे तीर्थ स्थलों पर कोई फैसला लिया जाना चाहिए : स्वामी रामदेव
बजरंग दल ने शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया