हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाने के अभियान में कोताही पर डीएम ने सख्त रुख अपनाया है। कांवड़ पटरी मार्ग पर सफाई और सौंदर्यीकरण का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने नगर निगम की सुस्त कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई।सिंहद्वार और कांवड़ पटरी मार्ग पर अतिक्रमण को बिना देरी हटाने के आदेश भी दिए। शुक्रवार को डीएम ने सिडकुल और नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ सिंहद्वार से पुल जटवाड़ा तक कांवड़ पटरी मार्ग का जायजा लिया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर साफ-सफाई, सौंदर्यकरण की स्थिति को परखा। कई जगह गंदगी, उगी हुई झाड़ियां, क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवॉल और खराब सड़कें पाए जाने पर डीएम ने अफसरों को कड़ी फटकार लगाई।
उन्होंने निर्देश दिए कि कांवड़ पटरी मार्ग के आसपास व्यापक सफाई सुनिश्चित की जाए। क्षतिग्रस्त सड़क और बाउंड्री वॉल की मरम्मत शीघ्र कराई जाए। सड़क किनारे उगी झाड़ियों को तत्काल हटाने के भी आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि कांवड़ पटरी मार्ग श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए वैकल्पिक रास्ता है, ऐसे में इसका दुरुस्तीकरण और सौंदर्यकरण सर्वोच्च प्राथमिकता पर होना चाहिए। इस दौरान सिडकुल के आरएम कमल किशोर कफल्टिया, एकम्स कंपनी के जीएम केडी शर्मा, हीरो कंपनी के एचआर-हेड पंकज भट्ट, हरीश नौटियाल भी मौजूद रहे। नियमित निगरानी सुनिश्चित करे नगर निगम डीएम ने सिंहद्वार पुल के आसपास फड़-ठेली और अस्थायी दुकानों पर भी सख्ती दिखाई। नगर निगम को निर्देश दिए गए कि अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए और नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो। उन्होंने चेताया कि भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कांवड़ पटरी मार्ग पर सीएसआर के तहत एकम्स और हीरो कंपनी के सौंदर्यीकरण कार्यों का भी निरीक्षण किया।

More Stories
चारधाम यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए हरिद्वार की 10 निजी बस कंपनियां बेडे में शामिल होगी
लक्सर क्षेत्र में घने कोहरे के चलते अल्टो कार खड़े डंपर में घुसी
जिलाधिकारी ने प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेरबदल किये