जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर परिवहन विभाग ने नई कवायद शुरू की है। जिसके तहत वाहनों में गार्बेज बैग रखना होगा।सड़क पर कूड़ा फेंकने पर कार्रवाई होगी। परिवहन विभाग की ओर से चालकों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
एआरटीओ प्रवर्तन नेहा झा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु सभी वाहन चालकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया जा रहा है कि अपने वाहनों में गार्बेज बैग अनिवार्य रूप से रखें। वाहन संचालन के दौरान किसी भी प्रकार का कचरा सड़क, सार्वजनिक स्थल या खुले स्थानों पर फेंकना पूर्णतः प्रतिबंधित है।निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा।

More Stories
गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से कराने के लिए एसएसपी ने निर्देश जारी किए
हरिद्वार में ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा चालकों का गुस्सा सड़कों पर फूटा
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान गायत्री परिवार के शताब्दी समापन समारोह में पहुंचे