जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में 81 शिकायतें दर्ज हुई

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 81 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 36 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई में राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत, राशन, अतिक्रमण और पेयजल से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं। रुड़की के वार्ड संख्या 23 स्थित ज्ञान विहार कॉलोनी और पंचायती बस्ती में कूड़े के ढेर लगे होने की शिकायत पर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए। बहादराबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रावली महदूद में क्षतिग्रस्त डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का मामला भी सामने आया।

इसके अलावा पेयजल कनेक्शन, सड़क व नालियों पर कब्जा, कृषि भूमि की पैमाइश और सीमांकन से जुड़े मामलों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

About Author