डीएम मयूर दीक्षित ने जनसुनवाई में आ रहीं शिकायतों के निस्तारण को लेकर अफसरों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर शिकायत का त्वरित और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो। उन्होंने चेताया कि यदि किसी फरियादी को एक ही समस्या के लिए दोबारा जनसुनवाई में आना पड़ा, तो उस अफसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि जिन मामलों में मौके पर जाकर जांच जरूरी है, वहां अफस्र आपसी समन्वय के साथ समाधान सुनिश्चित करें। सोमवार को डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में हुई जनसुनवाई में फरियादियों की भीड़ उमड़ी। विभिन्न विभागों से जुड़ी 87 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 42 का मौके पर ही समाधान किया गया।

More Stories
शताब्दी समारोह में गढ़वाल कमिश्नर ने अत्याधुनिक तकनीकी से सुसज्जित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग का उद्घाटन किया
निगम द्वारा संचालित बस सेवा का संचालन बंद करने के विरोध मे प्रदर्शन किया गया
अर्धकुंभ मेले में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी