जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में 25वें राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह कार्यक्रम एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मूयर दीक्षित ने कहा कि जनपद में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाये, विषेश स्वच्छता अभियान 2 से 9 नवम्बर के बीच स्वास्थ्य कैम्प व सिंगल यूज पॉलीथीन के विरूद्ध अभियान चलाया जाये। सभी अधिशासी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में हैल्प डेस्क स्थापित कर जनता की समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखण्ड की कला और संस्कृति का संगम देखने को मिले तथा राष्ट्रभक्ति पर आधारित सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएं।

06 नवंबर को संत सम्मेलन का आयोजन किया जाना है जो कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम हैं तथा विकासखंडों एवं निकायों में गीतापाठ, गीता एवं मानस प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। 07 नवंबर को किसान सम्मेलन, कृषि गोष्ठी, क्रेडिट कैंप तथा मुख्य कार्यकम में गोष्ठी हरिद्वार में एवं समस्त विकासखंडों में आयोजित की जाएगी। 08 नवंबर को कवि सम्मेलन, गायन एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयेजन किया जायेगा, जबकि 9 नवबर को राज्य स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम ऋषिकुल में आयोजित किया जायेगा।इस दौरान हरिद्वार, लक्सर-खानपुर, भगवानपुर- रुड़की में 08 किमी से 10 किमी तक पदयात्रा आयोजित की जानी है। उन्होंने जनता से सरदार पटेल की जयन्ती के अवसर पर हेजटेग सरदार 150 तथा एक भारत आत्मनिर्भर भारत सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील की।

About Author