छुट्टी के चलते हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी

गणतंत्र दिवस का अवकाश होने के चलते रविवार को धर्मनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हरकी पैड़ी सहित आसपास के सभी प्रमुख गंगा घाट पर श्रद्धालु स्नान करते नजर आए। रविवार को हरकी पैड़ी, मालवीय घाट, सुभाष घाट और नाई घाट पर विशेष सतर्कता बरती गई।पुलिस-प्रशासन की टीमें पूरे दिन व्यवस्था संभालने में जुटी रहीं। गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रखी गई। दूसरी ओर, प्रमुख बाजारों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। अपर रोड, मोती बाजार और आसपास के क्षेत्रों में पूजा-सामग्री, प्रसाद और खाने-पीने की दुकानों पर दिनभर रौनक बनी रही।

About Author