चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।इसी के चलते आज एसएसपी ने खुले मंच से जवानों से संवाद किया। पुलिस लाइन में आयोजित ब्रीफ व जनसंवाद के दौरान कई अधिकारियों, कर्मचारियों ने विभाग से जुड़े कई मुद्दों, समस्याओं पर खुले मंच पर अपनी बात रखी।एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने चारधाम यात्रा में लगे पुलिस फोर्स को ब्रीफ करते हुए जनपद में चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी एसपी सिटी को नियुक्त किया।
श्री डोबाल ने हरिद्वारा काे चारधाम यात्रा का मुख्य द्वार होने के कारण हरिद्वार की पुलिस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी जवानों को अपनी विशेष जिम्मेदारी सतर्कता व कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि रात्रि में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल वाहनों को सड़क के किनारे अनावश्यक रूप से पार्क नहीं होने देगें। सभी पुलिस कर्मी यात्रियों से मधुर व्यवहार बनायेंगे तथा अनुशासन बनाये रखेंगे। प्रत्येक सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर प्रभारी अपने-अपने सुपर जोन, जोन, सेक्टर में नियुक्त पुलिस बल को भलीभांति ब्रीफ करेंगे। यात्रा के दृष्टिगत चमगादड़ टापू एवं यातायात डायवर्जन होने पर बैरागी कैम्प थाना कनखल को होल्डिंग एरिया चिह्नित किया गया है।
उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध बनाये जाने के लिए हरिद्वार क्षेत्र को 02 सुपर जोन 06 जोन एवं 13 सेक्टर में विभाजित किया गया है। परिजनों से बिछुड़ने वाले श्रद्धालुओं की सहायता हेतु सीसीआर पर खोया-पाया केन्द्र की स्थापना की गई है। श्रद्धालुओं के डूबने की घटनाओं पर रोकथाम व बचाव के लिए जल पुलिस की टीमें विभिन घाटों पर मयमोटर बोट नियुक्त रहेंगी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व प्रभारी चौकी हरकी पैड़ी के निर्देशन में जेबकतरे, उठाईगिरे, भिखारियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए विशेष दस्ते की नियुक्ति की गई है।चारधाम यात्रा के दौरान अप्रिय घटनाओं के रोकथाम के लिए बम निरोधक दस्ते, श्वान दल की 01 टीम नियुक्त की गई है।
More Stories
स्कूल बस से टकराई ई रिक्शा कई लोग घायल
चारधाम पंजीकरण केंद्र का जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया
हरिद्वार नगर निगम के पूर्व एमएनए पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप