गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से कराने के लिए हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था और सघन चेकिंग को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शनिवार को एसएसपी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रमों की पूरी जानकारी पुलिस थानों के पास अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। कार्यक्रम स्थल, समय और विशिष्ट अतिथियों का विवरण पहले से जुटाकर भीड़ का आकलन करते हुए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।महत्वपूर्ण स्थलों पर हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जाए। एसएसपी ने ऐसे संभावित स्थानों की पहचान के निर्देश भी दिए, जहां असामाजिक तत्व छिप सकते हैं। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, सिनेमाघर, होटल-ढाबे और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग बढ़ाने को कहा गया है। बम निरोधक दस्ते को सक्रिय करने के साथ संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आमजन को भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में उप निरीक्षक के नेतृत्व में मोबाइल पार्टियों की तैनाती और हरिद्वार की सीमाओं पर 24 घंटे चेकिंग सुनिश्चित करने को कहा गया है।

More Stories
हरिद्वार में ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा चालकों का गुस्सा सड़कों पर फूटा
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान गायत्री परिवार के शताब्दी समापन समारोह में पहुंचे
प्रदेश के मुख्य सचिव ने स्वामी अवधेशानंद गिरी से शिष्टाचार भेंट की