हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों ने नारसन बॉर्डर स्थित ढाबे पर खाने में प्याज-लहसुन का इस्तेमाल किए जाने पर हंगामा कर दिया। पहले ढाबा संचालक और कांवड़ियों में बहस हुई। इसके बाद हंगामा हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला संभाला।
सोमवार को दोपहर करीब दो बजे कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से जल लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए आगे बढ़ रहा था। कांवड़िये नारसन बॉर्डर पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुक गए। इस दौरान खाने में प्याज और लहसुन का प्रयोग होते देख कांवड़ियों ने इसका विरोध किया। इस बात को लेकर ढाबा संचालक और कांवड़ियों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। कुछ ही देर में हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को शांत किया। इस दौरान पुलिस ने ढाबे को बंद कराया और शिव भक्तों को समझा-बुझाकर आगे रवाना किया।
More Stories
सिंहद्वार से लेकर ज्वालापुर तक अवैध अतिक्रमण हटाए गए
ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम में जमकर चले लाठी डंडे
जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ कावड़ मेले की समीक्षा बैठक की