खानपुर क्षेत्र में प्रस्तावित सिडकुल परियोजना का निदेशक ने स्थलीय निरीक्षण किया

लक्सर के खानपुर क्षेत्र में प्रस्तावित सिडकुल परियोजना अब जमीन पर रंग दिखाने लगी है। बुधवार को सिडकुल के प्रबंधन निदेशक (एमडी) पूरन सिंह राणा ने संबंधित अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर मदारपुर गांव में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

एमडी पुरण सिंह राणा ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का विजन है कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। खानपुर विधायक उमेश कुमार की मांग पर क्षेत्र में सिडकुल स्थापित करने की स्वीकृति दी गई है। इसी के तहत आज कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि खानपुर विधायक द्वारा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं की समस्या को देखते हुए यह प्रस्ताव दिया गया है कि मदारपुर गांव में चकबंदी के बाद बची हुई सरकारी बंजर भूमि को भी सिडकुल क्षेत्र में शामिल किया जाए, जिससे बड़े उद्योगों की स्थापना हो सके और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें।

पूरन सिंह राणा ने कहाकि जहां सिडकुल मंजूर हुआ है, वहां काम तेजी से चल रहा है। मदारपुर में चकबंदी पूरी होने के बाद जो सरकारी जमीन बंजर बचेगी, उसे भी सिडकुल में शामिल किया जाएगा। इससे क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा और खानपुर का औद्योगिक विकास नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

About Author