खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की क्विक रिस्पांस टीमों ने गुरुवार को ऋषिकेश और हरिद्वार के नौ औषधि विक्रेता फर्मों का औचक निरीक्षण किया।खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार ने प्रदेश में नकली दवाओं पर रोक लगाने के लिए क्विक रिस्पांस टीमों का गठन किया है। यह टीमें लगातार प्रदेश में छापेमारी कर रही हैं। क्विक रिस्पांस टीम ने गुरुवार को ऋषिकेश क्षेत्र और हरिद्वार में 9 औषधि विक्रेता फर्मों का औचक निरीक्षण किया। गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर ज्वालापुर एवं कनखल के 4 जन औषधि केंदों एवं एक अन्य औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए उनको निर्गत लाइसेंसों को टीम की ओर से निरस्त करने की संस्तुति की गई।
More Stories
प्रदेश सरकार ने नगर निगम हरिद्वार में भूमि प्रकरण में निलंबित अधिकारियों के खिलाफ जांच अधिकारी नियुक्त किये
नगर निगम हरिद्वार ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
हरिद्वार सिडकुल प्रशासन ने 14 कंपनियों को नोटिस जारी किया