कांवड़ मेले से पहले सीएम के निर्देश पर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान पीएसी की मौजूदगी में लोगों के करीब 155 अतिक्रमण, खोखे आदि को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया।साथ ही अवैध रेडी, ठेला आदि को जब्त कर लिया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि दोबारा अतिक्रमण होने पर केस दर्ज कराया जाएगा। शनिवार के बाद रविवार को भी डीएम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की अगुवाई की। रोड़ीबेल वाला के आसपास जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त किया है। बताया कि आगे भी लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के लिए विशेष टीमों की तैनाती की गई है।
बताया कि अब कांवड़ मेला संपन्न होने तक रोजाना अतिक्रमण की निगरानी की जाएगी। इस दौरान एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एचआरडीए सचिव मनीष सिंह, एसडीएम जितेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे। पंतद्वीप पार्किंग में होगी कार्रवाई हरिद्वार। डीएम ने बताया कि पंतद्वीप पार्किंग में 30 दुकानों और 15 ढाबों के संचालन की अनुमति दी गई है, लेकिन मौके पर बड़ी संख्या में दुकानों और ढाबों का संचालन किया जा रहा है। टीम ने पंतद्वीप पार्किंग से अवैध दुकानों को खुद हटाने की चेतावनी दी है। संबंधित लोगों द्वारा दुकानों खुद नहीं हटाने पर दुकानों को ध्वस्त किया जाएगा।
More Stories
जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड सुखी नदी में पहुंचा
शहर में हो रही लगातार बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हुआ
जनपद में बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया