कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर हरिद्वार पुलिस ने मेला क्षेत्र को 11 जोन और 36 सेक्टर में बाटा । एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल व अन्य अधिकायिों ने स्नान में नियुक्त पुलिस बल को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संभावनाओं और व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र को 11 जोन और 36 सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक में जोन व सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की गयी हैं। इसी के साथ यातायात पुलिस, जल पुलिस, बम निरोधक दस्ता व घोड़ा पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिए।इस अवसर पर समस्त जोनल, सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक सेक्टर मैजिस्ट्रेट एवं पुलिस प्रशासन कै अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

More Stories
खनन विभाग की टीम ने लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्यवाही की
मुख्यमंत्री धामी ने कन्या गुरुकुल की छात्रा को यंग वूमेन साइंटिस्ट एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया
पुलिस ने जनपद में स्कूली वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया