कंपनी की दीवार पर पेंटिंग करते वक्त ऊंचाई से गिरने से एक पेंटर की मौत दूसरे की हालत गंभीर

पतंजलि के पास एक कंपनी की दीवार पर पेंटिंग करते हुए करीब 40 फीट की ऊंचाई से दो पेंटर गिर गए। एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार की दोपहर आजाद (32) निवासी डेरा भोरीपुर और फरमान (30) निवासी भोरीपुर एक कंपनी में दीवार पर लगाए गए झूले में बैठकर पुताई का काम कर रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने से दोनों सीधे नीचे जमीन पर गिर पड़े। हादसे के बाद कंपनी में मौजूद कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया, जबकि फरमान की स्थिति नाजुक बनी हुई है। शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि हादसे के संबंध में अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

About Author