एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड में सलामी लेकर जवानों के साथ दौड़ लगाई। जवानों की फिटनेस को परखते हुए जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हुए ड्यूटी करने के लिए प्रोत्साहित किया और टिप्स भी दिए।
एसएसपी ने परेड पुलिस का अनुशासन का अहम हिस्सा है, जो हमें अनुशासन सिखाता है। इस दौरान टोलीवार ड्रिल कराई गई। ड्रिल में पाई गई कमियों को दुरुस्त करने निर्देश दिए। परेड के बाद कप्तान ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन का निरीक्षण किया।मैस, जवानों की सुविधा के लिए कैंटीन, कर्मचारी बैरक, व्यायामशाला, बहुद्देशीय हाल, परिवहन शाखा व क्वार्टर गार्ड का मुआयना किया। साथ ही पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। परेड के दौरान एसएसपी ने कहा कि सभी लोग अनुशासन में रहकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

More Stories
जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में जिला स्तरीय अफसर के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की ली
श्री गंगा सभा के कड़े विरोध के बाद प्रस्तावित क्रिसमस कार्यक्रम रद्द हुआ
देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के शूटर्स ने नेशनल गेम्स में जिले का नाम रोशन किया