एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने सोमवार को हवन-पूजन के साथ बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत चौकी शान्तरशाह के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता के साथ पुलिस अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।एसएसपी डोबाल ने पूजा-अर्चना के बाद परिसर का निरीक्षण किया और चौकी में तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस चौकी के संचालन से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा आमजन को त्वरित सहायता मिल सकेगी।
चौकी शान्तरशाह के शुभारंभ से क्षेत्रीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना और विश्वास बढ़ा है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताया, जिससे अपराध नियंत्रण व यातायात प्रबंधन में मदद मिलेगी।
More Stories
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में स्वास्थ्य पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा
मेयर किरण जैसल ने नगर निगम कार्यशाला का निरीक्षण किया
भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस से भरी गाड़ी को ग्रामीणों ने आग के हवाले किया