गर्मी और चिलचिलाती धूप में हरिद्वार की सड़कों पर पुलिस के जवान यातायात व्यवस्था को बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं। इनकी मेहनत को देख खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सोमवार को शहर के विभिन्न चौराहों पर पहुंचकर जवानों की पीठ थपथपाई।एसएसपी डोबाल ने रानीपुर मोड़, शंकराचार्य चौक सहित कई प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस, ट्रैफिक और पैरा मिलिट्री बल के जवानों को पानी की बोतल, ग्लूकोज, बिस्किट और केले वितरित किए। एसएसपी ने कहा कि चारधाम यात्रा और गर्मी की छुट्टियों के चलते हरिद्वार में यातायात का दबाव बढ़ा है। इसके बावजूद हमारे जवान पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
More Stories
प्रदेश सरकार ने नगर निगम हरिद्वार में भूमि प्रकरण में निलंबित अधिकारियों के खिलाफ जांच अधिकारी नियुक्त किये
नगर निगम हरिद्वार ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
हरिद्वार सिडकुल प्रशासन ने 14 कंपनियों को नोटिस जारी किया