उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती के उपलक्ष्य में आज नमामि गंगे घाट पर आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड के तत्वावधान में आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथी विभाग के संयुक्त प्रयास से भव्य योग अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 250 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। साधना सिंह, निदेशक, संयोग रिजूवनेशन देहरादून ने आकर्षक योग नृत्य प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. घनेन्द्र वशिष्ठ, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय आयुष मिशन की ओर से किया गया। योगाभ्यास का निर्देशन कु. अदिति, प्रतिभा, निशा भट्ट एवं निकुंज उपाध्याय ने किया।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने बताया कि “आयुष विभाग के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में प्रतिदिन योग सत्रों का आयोजन किया जाता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग बड़े पैमाने पर लाभान्वित हो रहे हैं।”

More Stories
राष्ट्रपति के पतंजलि दौरे को लेकर पतंजलि के चारों ओर सुरक्षा का कड़ा पहरा रहा
शिक्षित बेटियां अपनी आंतरिक शक्ति और प्रतिभा से भारत का गौरव बढ़ाएंगी : राष्ट्रपति
पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया गया