हरिद्वार में आगामी कांवड़ मेला 2025 को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) परमेंद्र डोभाल की अध्यक्षता में जनपद पुलिस मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
एसएसपी डोभाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। इन क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व की बैठकों में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की जाए और अब तक की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए।
पुलिस प्रशासन ने पार्किंग स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर वहां उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही बैरियर और रूट डायवर्जन की योजनाएं चिन्हित कर समय पर कार्यान्वयन करने को कहा गया है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि संबंधित क्षेत्राधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि उनके क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से लागू हों।
सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाने और अतिक्रमण हटाने की मुहिम तत्काल प्रभाव से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही होटल, टैक्सी चालकों, व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर सहयोग प्राप्त करने की रणनीति भी बनाई गई है।
More Stories
जटवाड़ा पुल गंगनहर में बालक 4 वर्षीय बालक तेज बहाव में बह गया
लक्सर क्षेत्र के गांव में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मचा
हरिद्वार में अब तक करीब ढाई करोड़ कावड़ियों ने जल भरा