एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में आगामी कांवड़ मेले की तैयारियों को जानने के उद्देश्य से जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना, शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।कावड़ मेला के दृष्टिगत नहर पटरी एवं जनपद में स्थित सभी पार्किंग का निरीक्षण, विशेष पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति, राष्ट्रीय राजमार्ग, कावड़ पटरी मार्ग पर कांवड़ियों के लिए मूलभूत सुविधाओं के सृजन, उक्त स्थानों पर अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई, होटल ढाबा संचालकों व्यापारियों के साथ समन्वय पर विस्तृत चर्चा की गई।
मेला कंट्रोल रूम में हुई बैठक में अपने अनुभव को साझा करते हुए श्री डोबाल ने विगत वर्षों में कांवड़ यात्रा में पेश आई समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण, वर्तमान पुलिस के समक्ष चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां एवं अन्य विभागों से बेहतर तालमेल इत्यादि अनेक छोटी-बड़ी समस्याओं के सुगमतापूर्वक समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही आगामी गंगा दशहरा एवं निर्जला एकादशी स्नान को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए उपस्थित अधिकारियों को अभी से आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।
More Stories
मेयर किरण जैसल ने नगर निगम कार्यशाला का निरीक्षण किया
भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस से भरी गाड़ी को ग्रामीणों ने आग के हवाले किया
भेल हरिद्वार को प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया