आगामी अर्धकुंभ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने बैठक की

वर्ष 2027 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले अर्धकुंभ मेला की तैयारियों काे लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हाे गया है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एक बैठक की है।बैठक में जनपद के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

गोष्ठी के दौरान आगामी कुंभ मेला 2027 के सुचारु संचालन एवं सुरक्षा प्रबंधन के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया तथा उनसे संबंधित बिंदुओं पर रणनीति तय करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य बिंदुओं में यातायात डायवर्सन प्लान, क्राउड मैनेजमेंट, पार्किंग के साथ अखाड़ों के शाही स्नान के क्रम के अनुसार शाही जुलूस मार्ग तथा शाही स्नान के दाैरान भीड़ काे अन्य घाटों की ओर डायवर्सन किए जाने, कुंभ मेले के लिए विशेष ट्रेनें व बसें चलाने के साथ पुलिस व्यवस्थापन के ऊपर भी विचार किया गया। इसके साथ ही बैठक में साइबर सुरक्षा, सूचना प्रचार माध्यम, खोया-पाया केंद्र, महिला सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, मेडिकल इमरजेंसी रिस्पॉन्स एवं वॉलंटियर्स की भूमिका जैसे अतिरिक्त बिंदुओं पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई।

About Author