आगामी अर्धकुंभ मेले के मध्यनजर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं सिंचाई ने विभिन्न स्थलों का मुआयना किया

आगामी अर्द्धकुम्भ मेले के सफल संचालन के लिए सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं सिंचाई डॉ. आर. राजेश कुमार ने शनिवार को विभिन्न घाटों एवं स्थलों का मौका मुआयना किया।इसके बाद जिला प्रशासन, सिंचाई व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ डाम कोठी में बैैठक की।

उन्होंने कहा कि आगामी अर्द्धकुम्भ मेले को कुम्भ की तर्ज पर आयोजित किया जायेगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मां गंगा के दर्शन तथा मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसलिए सभी 104 घाटों की मरम्मत तथा सौन्दर्यकरण कार्य समय रहते कर लिया जाये। उन्होंने मरम्मत कार्य चरणबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने के लिए घाटों की प्राथमिकता का निर्धारण करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।

उन्होंने स्थलीय निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि सभी घाटों को आपस में जोड़ने के लिए मायापुर बैराज से ऊपरी गंगा पर जटवाड़ा पुल तक लगभग 3.5 किमी व वैरागी कैम्प की ओर लगभग 2 किमी नए घाटों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन में प्रस्तुत किया जाये। सूखी नदी (खड़खड़ी) पर नया पुल बनाने तथा धनौरी-सिडकुल रोड पर स्थित 170 साल पुराने पुल का नवनिर्माण कराने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सिंचाई विभाग के अण्डर में आने वाली 26 किमी रोड़ का निर्माण एवं मरम्म्त कार्य भी कराने के निर्देश सिंचाई विभाग के अभियंताओं को दिये।

About Author