जिला प्रशासन ने सिडकुल और ग्राम पंचायत की भूमि पर हुए अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की है। मंगलवार को प्रशासन और सिडकुल प्रशासन की संयुक्त टीम पुलिस बल की मौजूदगी में राजा बिस्कुट चौक से सलेमपुर चौक तक बुलडोजर चलाकर कई अवैध निर्माणों और कब्जों को ध्वस्त कर दिया।उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क और सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए टीन शेड हटा दिए गए। इसके अलावा, टीम को ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध भंडारण भी मिला, जिसे जिला खनन टीम ने तुरंत अपने कब्जे में ले लिया। प्रशासन ने इस कार्रवाई से पहले ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी थी, लेकिन बार-बार चेताने के बाद भी उन्होंने अवैध कब्जा नहीं छोड़ा। इसके बाद, प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर अवैध निर्माणों को हटवाया। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा से कोई कब्जे करेगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
More Stories
हरिद्वार सिडकुल प्रशासन ने 14 कंपनियों को नोटिस जारी किया
हरिद्वार नगर निगम ने तीसरी वेंडिंग जोन में लाभार्थियों के साथ अनुबंध की प्रक्रिया शुरू की
परिवहन विभाग हरिद्वार ने नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान प्रारंभ किया