हरिद्वार में खेल भावना, अनुशासन और सौहार्द के संदेश के साथ 14वीं प्रादेशिक जनपदीय एवं वाहिनी पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में मेजबान हरिद्वार पुलिस ने चमोली की टीम को सात विकेट से हराया।चार दिनी इस प्रतियोगिता की मेजबानी हरिद्वार पुलिस कर रही है, जो भल्ला क्रिकेट ग्राउंड में 19 दिसंबर तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं। मंगलवार को पुलिस बैंड की मधुर धुनों के बीच इस प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि आईजी-एसडीआरएफ निवेदिता कुकरेती ने शुभारंभ किया। आयोजन सचिव एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने उनका स्वागत करते हुए स्मृति चिह्न भेंट किया।

More Stories
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 55 शिकायतें दर्ज हुई
नगर निगम ने दीवार पर लिखे आपत्तिजनक संदेश के खिलाफ तहरीर दी
उत्तराखंड में आपदा सुरक्षित उत्तराखंड के निर्माण में इंडियन रेडक्रास स्वयंसेवक सक्रिय सहभागिता का निर्वहन करेगी