हरिद्वार में हो रही लगातार बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढाई

धर्मनगरी में गुरुवार को सुबह के समय बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। बारिश के कारण भगत सिंह चौक और रानीपुर मोड़ पर जलभराव हो गया। साथ ही लोग भीगकर आवाजाही करने को मजबूर रहे।

आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को हरिद्वार में 64 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। गुरुवार को पूरा दिन मौसम का मिजाज बदलता रहा। कभी आसमान में बादल छाए रहे। तो कभी धूप निकल गई। सुबह के समय बारिश ने लोगों को परेशान किया। इस दौरान सड़कों पर जलभराव की समस्या बन गई। सुबह के समय कामगार रानीपुर मोड़ पर जलभराव के बीच से गुजरने को मजबूर रहे।

About Author