बारिश के मौसम के बाद अब हरिद्वार जिले में डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है। अब तक छह डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें तीन रुड़की, दो शिवालिक नगर और एक भूपतवाला हरिद्वार से हैं।रुड़की के रामनगर, भंगेड़ी और ग्रामीण क्षेत्र से डेंगू के मरीज मिले हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या छह हो गई है, लेकिन अभी तक किसी भी मरीज की मृत्यु की सूचना नहीं है। डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।हाल ही में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने डेंगू की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक की और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
More Stories
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कावड़ मेला संपन्न होने पर समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
कार्य प्रणाली की समीक्षा के बाद जिला सहकारी बैंक के दो शाखा प्रबंधक निलंबित
कावड़ मेला संपन्न होने पर प्रशासन ने जिले भर में व्यापक सफाई अभियान चलाया