हरिद्वार पुलिस ने नए साल के आगाज पर 50 शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इनमें से अधिकांश अपराधी गौकशी, वाहन चोरी, नशा तस्करी, लूट और अन्य जघन्य अपराधों में संलिप्त पाए गए हैं।पुलिस ने इन अपराधियों के खिलाफ विभिन्न थानों में गैंगस्टर एक्ट के तहत 17 मुकदमे दर्ज किए हैं और अब इनके आलीशान मकान तथा महंगी गाड़ियों को जब्त करने की योजना बनाई जा रही है
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में दो तिहाई अपराधी एक विशेष समुदाय के बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार इन अपराधियों का उद्देश्य संगठित अपराधों के जरिए अवैध लाभ कमाना था, और ये विभिन्न प्रकार के अपराधों में संलिप्त थे, जैसे कि गौकशी, वाहन चोरी, नशा तस्करी और लूट।
गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामलों में प्रमुख अपराधियों में शातिर गैंग लीडर भी शामिल हैं। जिन थानों में ये मुकदमे दर्ज किए गए हैं उनमें कोतवाली हरिद्वार नगर, थाना श्यामपुर, थाना कनखल, कोतवाली ज्वालापुर, कोतवाली रानीपुर, थाना सिडकुल, थाना बहादराबाद, थाना पिरान कलियर, कोतवाली रुड़की, कोतवाली गंगनहर, थाना पथरी, कोतवाली लक्सर, कोतवाली मंगलौर, थाना झबरेडा, थाना भगवानपुर और थाना बुग्गावाला शामिल हैं।
More Stories
जिलाधिकारी ने जनपद में यूसीसी के अंतर्गत चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की
नेस्ले इंडिया व आरएस लॉजिस्टिकस के सहयोग से सेमिनार का आयोजन किया गया
हरिद्वार में आयोजित यूसीसी आभार सम्मेलन में मुख्यमंत्री धामी ने शिरकत की