हरिद्वार पुलिस ने चोरी और गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को सौपे

नवरात्र पर्व पर हरिद्वार पुलिस ने जनता को बड़ी सौगात दी है। ऑपरेशन रिकवरी के तहत सिडकुल थाना पुलिस ने 70 चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपे।पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 14 लाख 68 हजार रुपये आंकी गई है। मोबाइल पाकर पीडि़तों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कई लोगों ने कहा कि उन्होंने अपने फोन की वापसी की उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस ने त्योहार से पहले उनकी मुस्कान लौटा दी।

About Author