हरिद्वार दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता भारतेंदु गौड़, अधिशासी अभियंता विकास त्यागी, सहायक अभियंता भारत भूषण के साथ भीमगौड़ा बैराज पहुंचकर सुरक्षात्मक कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जल प्रवाह पर नजर रखने और बाढ़ की स्थिति होने पर सचेत रहने के निर्देश भी दिए। इसके बाद उन्होंने बेलवाला बांध और कनखल बांध पर चल रहे कार्यो का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के उपरांत सिंचाई मंत्री ने कनखल दक्ष प्रजापति मंदिर पहुंचकर रूद्राभिषेक किया और महा निर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज व जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से आशीर्वाद लिया। सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शाम को हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में भी भाग लिया।
More Stories
जिलाधिकारी व एसएसपी ने अलीपुर बहादराबाद में विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के पुनरुद्धार केंद्र का लोकार्पण किया
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ड्रेनेज मास्टर प्लान के संबंध में बैठेक हुई
एसएसपी हरिद्वार ने ज़िले में महिला दरोगाओं के क्षेत्र में फेरबदल किया