हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र के गांव सुभाषगढ़ में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोड़ पर खड़ी स्कूल बस में एक ई-रिक्शा पीछे से टकरा गया, जिससे रिक्शे में सवार दंपती सहित चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने घायलों को तुरंत चिकित्सालय भिजवाया।
जानकारी के अनुसार, पीतपुर गांव निवासी ब्रह्म सिंह (60 अपनी पत्नी सीमा और अमित कुमार के साथ किसी कार्य के लिए ई-रिक्शा से रोशनाबाद गए थे। लौटते समय जब उनका ई-रिक्शा सुभाषगढ़ गांव के समीप एक मोड़ पर पहुंचा, तभी सड़क पर खड़ी एक स्कूल बस बच्चों को उतार रही थी। इसी दौरान ई-रिक्शा चालक का संतुलन बिगड़ गया और रिक्शा अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया।
हादसे में ब्रह्म सिंह, उनकी पत्नी सीमा और रिक्शा चालक अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मौके से गुजर रही पथरी थाना पुलिस ने मानवता का धर्म निभाते हुए घायलों को आनन-फानन में अपने निजी वाहन से हरिद्वार के भूमानन्द अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
More Stories
हरिद्वार में दुकानदार की दुकान में अजगर घुसने से हड़कंप मचा
एसएसपी ने नवनिर्मित शान्तरशाह चौकी भवन का उद्घाटन किया
वक्फ संशोधन बिल गरीब मुसलमानो को उनका हक दिलाएगा : हरिद्वार सांसद