एनएचएआई और पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को सिंह द्वार चौक से ज्वालापुर तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान सड़क किनारे 55 अतिक्रमण को टीम ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया।
मौके पर अतिक्रमण का समान भी जब्त किया गया है। टीम ने लोगों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी है। रविवार को संयुक्त टीम ने सिंहद्वार चौक से कन्या गुरुकुल तक सड़क किनारे लगी अस्थायी दुकानों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने दुकानों, खोखे आदि को तोड़ दिया। साथ ही लोगों का ठेला और अतिक्रमण का समान जब्त कर लिया।
जेसीबी मशीन की मदद हाइवे के नाले पर बने पक्के निर्माण को भी ध्वस्त किया गया।एनएचएआई के लैंड सर्वेयर अतुल शर्मा ने बताया कि कांवड़ मेले में शिवभक्तों की सुविधा और जाम की स्थिति को कम करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है। कांवड़ मेला अवधि तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। लोगों को हाइवे पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा।
More Stories
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में 33 लोगों ने समस्याएं दर्ज कराई
जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड सुखी नदी में पहुंचा
शहर में हो रही लगातार बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हुआ