उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए भूमि कब्जाने की नीयत से लगाए गए पिलरों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया।अधिशासी अभियंता विकास त्यागी के निर्देशन में सहायक अभियंता भारत भूषण, उपराजस्व अधिकारी मुनेश कुमार, जिलेदार देवेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता दिनेश वर्मा ने शनिवार को बैरागी कैंप में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान बैरागी कैंप की मेला आरक्षित भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटवा दिया। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। सहायक अभियंता भारत भूषण ने कहा कि बैरागी कैंप मेला आरक्षित भूमि है। जिस पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।
More Stories
कावड़ लेकर आ रहे शिव भक्तों पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने पुष्प वर्षा की
कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जूटा
कावड़ मेले में बीईजी आर्मी के जवानों का बड़ा योगदान अब तक 22 कावड़ियों की जान बचाई