श्रीराम जन्मभूमि न्यास क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने रविवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी से भेंट की। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंचने पर महंत रविंद्र पुरी ने चंपत राय को मां की चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया।दोनों के बीच राम मंदिर समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि उनका अगला जन्म किसी महामनीषी के रूप में तो चंपत राय जैसा हो, जिन्होंने भगवान राम के साक्षात हनुमान बनकर अयोध्या में राम मंदिर की पूरी कार्य योजना को संपूर्ण किया। उन्होंने चंपत राय के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव महंत रामरतन गिरि ने श्रीराम जन्मभूमि न्यास क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का माला पहनाकर स्वागत कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर चंपत राय ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का आभार जताते हुए कहा कि वे जब भी हरिद्वार आते हैं, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी जाकर महंत रविंद्र पुरी का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन की भूमिका ही पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में होने वाली बैठकों में बनती थी। पूरे संत समाज के सहयोग से आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं।
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने 50 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की
नगर निकाय चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर मतपेटी की एक दिवसीय परीक्षण किया गया
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत प्रत्येक थाना कार्यालय में शपथ समारोह का आयोजन किया गया