शेख के लिबास में युवकों के हरकी पौड़ी पहुंचने पर बवाल मचा

हरिद्वार में गंगा के मुख्य स्नान घाट हर की पौड़ी पर मंगलवार को शेख के लिबास (कंदूरा) में दो युवकों के घूमने का वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस को सफलता मिली है।पुलिस ने दोनों को ढूढ़ निकाला है। वे हरिद्वार निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नवीन कुमार और प्रिंस (दोनों की उम्र 22 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाने हर की पौड़ी गए थे, ताकि उन्हें अधिक लाइक और कमेंट मिल सकें।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों ने उनके इस कृत्य से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी। पुलिस ने भविष्य में इस तरह के वीडियो नहीं बनाने की हिदायत देते हुए चालान करने के बाद छोड़ दिया। पुलिस ने यह भी कहा कि आधी-अधूरी वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वालों की भी पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

About Author