हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने दीपावली के बाद फिर से अवैध तरीके से काटी जा रही कॉलोनियों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग ने दो कॉलोनियों को सील करते हुए ग्राहकों को सलाह दी है कि बिना अप्रूव्ड कॉलोनी में प्लॉट न खरीदें।
एचआरडीए ने रुड़की तहसील क्षेत्र में दो कॉलोनी सील की। जिसमें लक्सर रोड लंढोरा इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के पास आसिफ, अकरम व उदय सिंह पुंडीर की लगभग 15-16 बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण टीम द्वारा ध्वस्त किया गया। वहीं, पतंजलि योगपीठ के पीछे सुरक्षा एन्क्लेव कॉलोनी के नजदीक में ऋषिपाल जैन, संजय गुप्ता, बलचंद गोयल, शांतरशाह बहादुरपुर सैनी की लगभग 5-6 बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण टीम द्वारा ध्वस्त किया गया।

More Stories
पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी
कन्या गुरुकुल में साइबर स्वच्छता और साइबर सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
हरिद्वार में यात्री द्वारा जरूरतमंद भिखारी को कपड़े बांटने को लेकर हंगामा हुआ