लक्सर का सुरजा क्लीनिक तत्काल प्रभाव से सील किया गया

हरिद्वार मे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. रमेश कुंवर के नेतृत्व वाली टीम ने लक्सर और आसपास के क्षेत्रों के कई प्राइवेट अस्पतालों में औचक छापेमारी की।इस दौरान गंभीर खामियां पाए जाने पर लक्सर के सुरजा क्लीनिक रायसी को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। इसके अलावा कई अन्य प्रमुख अस्पतालों का निरीक्षण किया गया उनमें निदान हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर,सदाकत हॉस्पिटल, डॉ. आर.एस. परमार हॉस्पिटल,देविक हैल्थकेयर सेंटर,शिव शक्ति हॉस्पिटल, मेरठ हॉस्पिटल एवं चीमा हॉस्पिटल गोवर्धनपुर शामिल हैं। एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर ने बताया कि निरीक्षण में अनियमितता मिलने पर संबंधित अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन अस्पतालों पर जुर्माना लगाने की तैयारी है। इसके साथ ही, बार-बार चेतावनी के बावजूद सुधार न करने वाले अस्पतालों के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।

About Author