हरिद्वार में आज आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, निर्वाचन साक्षरता क्लब, स्वीप तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी ने कहा कि राष्ट्र के संविधान ने सभी को मतदान का अधिकार दिया है, परन्तु समाज में जागरूकता की कमी है। उन्होंने अपील की कि विवेकपूर्ण मतदान ही एक मजबूत एवं स्थायी सरकार चुन सकता है, जो सशक्त राष्ट्र का मार्ग प्रशस्त करती है।
महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एईआरओ प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा ने छात्र-छात्राओं, स्टाफ तथा उपस्थित बीएलओ को लोकतांत्रिक निष्ठा एवं निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई। प्रो. बत्रा ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने का उत्तरदायित्व शिक्षण संस्थाओं पर है और युवा पीढ़ी को एक-एक वोट के मूल्य को समझना चाहिए, क्योंकि मतदाता ही समस्त निर्वाचनों की धुरी होता है। कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु श्सेल्फी पॉइंटश् भी स्थापित किया गया।इस अवसर पर मेरा भारत मेरा वोट विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा की गई।

More Stories
छुट्टी के चलते हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से कराने के लिए एसएसपी ने निर्देश जारी किए
हरिद्वार में ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा चालकों का गुस्सा सड़कों पर फूटा