रविवार को राष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज ड्यूटी में नियुक्त पुलिस, प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया गया।
हरिद्वार पुलिस लाइन में ब्रीफ करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि सभी अधिकारी निर्धारित वर्दी में निर्धारित समय पर अपने ड्युटी एरिया में पहुंचकर सभी कर्मचारियों की मौजूदगी चैक करें और किसी भी कर्मचारी को ड्यूटी के सम्बन्ध में शंका हो तो उसे मौके पर ही ब्रीफ करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। चाहे कर्मचारी स्तर पर हो या अधिकारी स्तर पर हमें सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना है। ड्यूटी में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने समस्त पुलिस व प्रशासनिक ड्यूटीरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया कि सभी आपसी समन्वय बनाकर महत्वपूर्ण सूचनाओं का समय से आदान-प्रदान कर सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करवाना है। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो अपने लिंक ऑफिसर को तत्काल सूचित करें।

More Stories
राष्ट्रपति के पतंजलि दौरे को लेकर पतंजलि के चारों ओर सुरक्षा का कड़ा पहरा रहा
शिक्षित बेटियां अपनी आंतरिक शक्ति और प्रतिभा से भारत का गौरव बढ़ाएंगी : राष्ट्रपति
पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया गया