प्रदेश के दायित्वधारी राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने रोशनाबाद स्थित परिवहन संभागीय कार्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा के लिए बन रहे ग्रीन कार्ड की समयावधि के विषय में जानकारी ली।
उन्होंने देशभर से आने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए निर्देश देते हुए कहा कि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए हर संभव प्रयास करें। इसके लिए टैक्सी ड्राइवरो एवं यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान हो, पीने के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था हो। साथ ही साथ इस प्रक्रिया के समयावधि का भी विशेष ध्यान रखते हुए समाधान किया जाए।कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश हैं कि देवभूमि उत्तराखंड में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो यह सभी विभाग सुनिश्चित करें। इस दौरान परिवहन विभाग के निखिल शर्मा, नेहा झा, कृष्णा पलडि़या, एल्विन रॉक्सी आदि अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी और बताया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।
More Stories
भारतीय महिलाओं की मांग का सिंदूर उजाड़ने वालों को भारत ने मिट्टी में मिला दिया : रेखा आर्य
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्यवाही की प्रशंसा की
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष ने हरिद्वार के सभी नगर निगम ,नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक ली