उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद मुख्यालय से लेकर ब्लॉक, तहसील मुख्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।स्वास्थ्य शिविर,स्वच्छता कार्यक्रम और स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से निबंध प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता,कृषि सम्मेलन,खेल गतिविधियों के साथ ही लोक कला व संस्कृति पर कार्यक्रमों की धूम रही।
इस अवसर पर डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी आमजन का योगदान जरूरी है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कार्मिकों से कहा कि वे विकसित जनपद व प्रदेश बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान दें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने जनपद वासियों को उत्तराखंड के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य ने 25 वर्षों में कई महत्वपूर्ण कार्य किए है और राज्य प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
विभिन्न विभागों की ओर से जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकी का प्रदर्शन किया गया। जिसको जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

More Stories
उपनगर ज्वालापुर को कुंभमेला क्षेत्र से बाहर किए जाने पर व्यापारियों ने भारी नाराजगी जताई
हरिद्वार में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभ हुआ
जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में जिला स्तरीय अफसर के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की ली