हरिद्वार में जारी कांवड़ यात्रा के दौरान बृहस्पतिवार को शिव भक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्पवर्षा की गयी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके चरण धोकर उनका सम्मान किया।
धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों चारों और भगवा बाना पहने कांवड़ियों की चहल पहल है और हर तरफ ‘बोले बम’ और ‘हर हर महादेव’ का नारा गूंज रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार में गंगा जल लेने के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरिद्वार में कांवड़ियों पर आसमान से हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया।धामी ने यहां पहुंचकर कांवड़ियों के चरण धोकर उनका सम्मान किया। उन्होंने शिवभक्तों को माला पहनाई और उन्हें फल प्रदान किए।
More Stories
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में 33 लोगों ने समस्याएं दर्ज कराई
जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड सुखी नदी में पहुंचा
शहर में हो रही लगातार बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हुआ