सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2025 मनाया जा रहा है । इस वर्ष के सतर्कता जागरुकता सप्ताह की विषयवस्तु “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” है।
इस उपलक्ष्य में भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से, एक साइकिल रैली ‘साइक्लोथॉन’ का आयोजन किया गया । बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। मुख्य प्रशासनिक भवन से प्रारम्भ होकर यह रैली, उपनगरी के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मुख्य प्रशासनिक भवन पर आकर समाप्त हुई
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रंजन कुमार ने कहा कि निष्पक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही से न केवल भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सकती है, बल्कि इससे संगठन की प्रतिष्ठा में भी बढ़ोत्तरी होती है ।

More Stories
राष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी ने अधिकारियों को ब्रीफ किया
हरिद्वार जिले में UCC पंजीकरण आवेदकों की संख्या तेजी से बढ़ी
गुजरात के श्रद्धालुओं के टेंपो ट्रेवलर का टायर फटने से 7 वर्षीय बालक की मौत