छहः दिसंबर को बजरंग दल की शौर्य यात्रा पर पत्थर बाजी करने के आरोप में जवालापुर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपितों में मोइन पुत्र मुस्तकीम निवासी गायत्री विहार, जफर पुत्र रियासत निवासी सोनिया बस्ती और चांद पुत्र इकबाल निवासी लालपुल इन्द्राबस्ती शामिल है।गौरतलब है की 6 दिसंबर को बजरंग दल द्वारा निकाली गई शौर्य यात्रा पर ज्वालापुर क्षेत्र के दुर्गा चौक इलाके में पत्थर फेके गए थे। इस पत्थरबाजी के विरोध में बजरंग दल ने प्रदर्शन कर पथराव करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की थी। इस पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने एक टीम का गठन किया था।

More Stories
श्री गंगा सभा के कड़े विरोध के बाद प्रस्तावित क्रिसमस कार्यक्रम रद्द हुआ
देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के शूटर्स ने नेशनल गेम्स में जिले का नाम रोशन किया
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिवस पर रक्तदान शिवर का आयोजन हुआ