प्रदेश की सबसे बेहतर कोतवाली के रूप मे ज्वालापुर कोतवाली को सम्मानित किया गया

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड की सबसे बेहतर कोतवाली के लिए सम्मानित होने के पश्चात कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेन्द्र सिंह गंगवार के नेतृत्व में ट्रॉफी लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के कैंप ऑफिस में पहुंची।टीम से मुलाकात करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा उन्हे बधाई दी गई तथा गुड इंट्री व 2500 के नगद ईनाम की घोषणा की गई। इस दौरान एसएसपी डोबाल द्वारा अन्य थाना प्रभारियों को भी अपना प्रदर्शन सुधारने का संदेश दिया गया। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस- 2026 के मौके पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री ओर उत्तराखंड डीजीपी ने हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा को उकृष्ट सेवा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया था।

About Author