पतंजलि विश्वविद्यालय को संस्कृति मंत्रालय ने क्लस्टर सेंटर के रूप में मान्यता दी

तंजलि विश्वविद्यालय को संस्कृति मंत्रालय के ज्ञान भारतम मिशन के अंतर्गत ‘क्लस्टर सेंटर’ के रूप में मान्यता दी गई है। इस बाबत हरिद्वार में आयोजित समारोह में पतंजलि विवि और ज्ञान भारतम मिशन के बीच एमओयू हुआ।इस दौरान कुलाधिपति योगगुरु स्वामी रामदेव, कुलगुरु आचार्य बालकृष्ण, ज्ञान भारतम मिशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. अनिर्बान दास, एनएमएम कोऑर्डिनेटर डॉ. श्रीधर बारीक और डिजिटाइजेशन कोऑर्डिनेटर विश्वरंजन मालिक मौजूद रहे। स्वामी रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और संस्कृति मंत्री गजेंद्र शेखावत का आभार जताते हुए कहा कि ज्ञान भारतम मिशन भारतीय ज्ञान परंपरा के संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक प्रयास है।

About Author