नगर निगम टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया

ज्वालापुर क्षेत्र में शुक्रवार को नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इसकी शुरुआत ज्वालापुर कोतवाली से हुई और ऊंचे पुल तक जारी रही। सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल ने बताया कि इस दौरान 30 अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए।सड़क किनारे फैला सामान भी जब्त किया गया। अतिक्रमण हटाने का उद्देश्य जाम की समस्या कम करना और पैदल चलने वालों को राहत देना था। नगर निगम ने सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण और गंदगी फैलाने पर कुल 16,000 रुपये के चालान भी काटे।

About Author