हरिद्वार नगर निगम और पुलिस की टीम ने बुधवार को आर्यनगर चौक से सिंहद्वार मार्ग को जाने वाले मार्ग पर 40 अस्थायी अतिक्रमण हटाए। टीम ने अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया।नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम अतिक्रकमण के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। बुधवार को टीम ने ज्वालापुर सीओ शांतनु पराशर के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की। टीम ने इस दौरान आर्यनगर चौक से सिंहद्वार मार्ग शिवमूर्ति से होकर शंकरा आश्रम मार्ग तक अस्थायी अतिक्रमण हटाने का कार्य किया। नगर निगम टीम के प्रभारी राजेंद्र घाघट ने कहा कि इस दौरान करीब 40 अतिक्रमण हटाए गए।
More Stories
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाणगंगा में सफाई अभियान चलाया
नगर निगम मेयर ने स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस व परिचय पत्र दिए
अर्धकुंभ 2027 की तैयारी के संबंध में मुख्य सचिव ने बैठक की