देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के शूटर्स ने नेशनल गेम्स में जिले का नाम रोशन किया

भोपाल में आयोजित 68 वी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हरिद्वार देवभूमि शूटिंग अकादमी के शूटरो ने प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया । अकादमी के कोच योगेंद्र यादव ने कहा कि बच्चों की मेहनत रंग लाई है और इस बार राइफल में अकादमी से 8 शूटर्स ने इंडियन टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है ।

क्वालीफाई करने वाले शूटर में अथर्व चौहान ,अभिदेव चौहान, पंकज सैनी, आकर्षित ,स्पर्श ,रोनाल्डो ,तनिष्क राठी, आदित शूटर्स है ।

 

About Author