जिले में 15 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा

मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को सीसीआर सभागार में गैर सरकारी संस्थाओं, सिडकुल, व्यापार मंडल एवं जनप्रतिनिधियों के पदाधिकारियों के साथ स्वच्छता अभियान में अपनी पूर्ण भागीदारी कराने के लिए बैठक आयोजित की गई।

मौके पर निर्णय लिया गया कि हरिद्वार में एक से 15 जनवरी तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि तीर्थ नगरी हरिद्वार को उत्तराखंड राज्य का ही नहीं पूरे भारत का सुंदर एवं स्वच्छ जनपद बनाना है,जिसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। नव वर्ष के अवसर पर 01 जनवरी से 15 जनवरी तक महा स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।जनपद में सफाई अभियान के एक माह में बारह दिन से अधिक सभी सरकारी विभागों द्वारा शहर से लेकर गांव तक साफ सफाई निरंतर की जा रही है, जिसका असर अब धरातल पर दिखने भी लगा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है तथा सभी के सहयोग से ही सफल हो पायेगा।

About Author